नहीं थम रहा तेंदुए का आतंक ! चार साल के बच्चे पर किया हमला, मासूम आंगनबाड़ी से लौट रहा था घर

punjabkesari.in Wednesday, Dec 03, 2025 - 08:41 AM (IST)

पौड़ीः उत्तराखंड के पौड़ी जिले में मंगलवार को एक तेंदुए ने हमला कर चार वर्षीय एक बच्चे को घायल कर दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना देवार गांव में उस समय हुई, जब दोपहर में अनमोल अपनी मां व एक आशा कार्यकर्ता के साथ आंगनबाड़ी से घर जा रहा था और रास्ते में घात लगाए बैठे तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया।

अधिकारी ने बताया कि बच्चे की मां, आशा कार्यकर्ता और अन्य ग्रामीणों के शोर मचाने पर तेंदुआ वहां से भाग खड़ा हुआ। उन्होंने बताया कि हमले में बच्चे के सिर पर घाव हो गए और उसे तत्काल जिला अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया और ग्रामीणों ने वन विभाग से तेंदुए के आतंक से निजात दिलाने की मांग की। गढ़वाल वन प्रभाग की एसडीओ आयशा बिष्ट ने बताया कि क्षेत्र में टीम भेजकर गश्त बढ़ाई जाएगी और ग्रामीणों को भी जागरूक किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News