उत्तराखंड में भयानक हादसा ! 28 वर्षीय पुलिस जवान की दर्दनाक मौत, अंत्येष्टि पर परिजनों के नहीं रुके आंसू
punjabkesari.in Saturday, Dec 13, 2025 - 02:39 PM (IST)
कीर्तिनगर(श्रीनगर गढ़वाल): कीर्तिनगर के बैजवाडी में भयानक हादसा हुआ है। जहां घर में आग लगने की सूचना पर पहुंचे पुलिस जवान की मौत हुई है। बताया गया कि जवान पगडंडी से फिसलकर सड़क से नीचे जा गिरा। उसका सिर पत्थर से जा टकराया। बेस चिकित्सालय श्रीकोट के चिकित्सकों ने उनकी मौत की पुष्टि की है। हरिद्वार के खड़खड़ी श्मशान घाट पर राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैजवाड़ी में हुई है। जहां स्थित एक मकान में अचानक आग लग गई थी। सूत्रों के मुताबिक यह मकान देहरादून में तैनात पुलिसकर्मी राजेंद्र सिंह (28) का पैतृक आवास था। सूचना पर दमकल वाहन और ग्रामीणों की मदद से आग को बुझाया गया। वहीं, राजेंद्र सिंह भी गांव पहुंचे थे। तभी पगडंडी से उनका पैर फिसल गया। वह करीब 50 मीटर नीचे सड़क पर जा गिरे।
इस दौरान पुलिस जवान का सिर एक पत्थर से जा टकराया। जिससे वह बेसुध हो गए। आनन-फानन में उन्हें बेस चिकित्सालय श्रीकोट पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक राजेंद्र सिंह देहरादून में तैनात थे। उनका परिवार भी नकरौंदा देहरादून में रहता है। पुलिसकर्मी अपने पीछे पत्नी और डेढ़ माह की बेटी को रोते-बिलखते छोड़ गया है।
