उत्तराखंड में फिर गुलदार का आतंक ! एक व्यक्ति को बनाया निवाला, मची दहशत

punjabkesari.in Thursday, Dec 04, 2025 - 11:43 AM (IST)

पौड़ीः उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के पौड़ी ब्लॉक के गजल्ट गांव में गुरुवार सुबह 42 वर्षीय राजेन्द्र नौटियाल, जो गांव में दूध का काम करते थे, पर गुलदार ने अचानक हमला करके अपना शिकार बना लिया। घटना उस समय हुई जब राजेंद्र सुबह रोज की तरह गांव के मंदिर में दीपक जलाने और पूजा-अर्चना करने गए थे।

आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि गुलदार ने अचानक हमला किया और राजेन्द्र को पकड़ लिया। स्थानीय लोगों ने तुरंत मदद के लिए आवाज़ लगाई, लेकिन तब तक घटना बहुत लेट हो चुकी थी। मृतक के परिवार और गांववासियों में डर और दहशत का माहौल है। वहीं, गुस्साए ग्रामीणों ने वन विभाग और प्रशासन से क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाने और आदमखोर गुलदार को पकड़ने की मांग की है। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी शुरू कर दी है और स्थानीय लोगों से सावधानी बरतने का आग्रह किया है।

राजेंद्र नौटियाल के साथ घटी इस घटना से पूरे गांव के लिए सदमे जैसा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि इस प्रकार की घटनाओं से बचाव के लिए जल्द से जल्द ठोस कदम उठाए जाएं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News