उत्तराखंड में सनसनीखेज मामला ! इस हालत में मिला शव, नहीं हुई शिनाख्त; मंजर देख पुलिस रह गई सन्न
punjabkesari.in Friday, Dec 05, 2025 - 04:08 PM (IST)
टिहरीः उत्तराखंड में टिहरी गढ़वाल जिले के गूलर क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर उस समय सनसनी फैल गई, जब स्थानीय लोगों ने नदी में एक अज्ञात पुरुष का शव तैरता हुआ देखा। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को दी गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौके की स्थिति का बारीकी से निरीक्षण किया और सावधानीपूर्वक बचाव अभियान चलाते हुए शव को नदी से बाहर निकाला। तेज बहाव और पत्थरीली सतह के बावजूद टीम ने सुरक्षित तरीके से कार्रवाई पूरी की। बचाव अभियान के बाद अज्ञात पुरुष के शव का पंचनामा और पोस्टमार्टम की कार्यवाही के लिए जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस मृतक की पहचान एवं घटना से जुड़े संभावित कारणों की जांच में जुट गई है।
फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है, जिससे क्षेत्र में कई तरह की चर्चाएं भी बनी हुई हैं। पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों को सूचित कर किसी गुमशुदा व्यक्ति की सूचना मिलने पर तुरंत संपर्क करने की अपील की है। मामला गंभीर होने के चलते जांच को प्राथमिकता के आधार पर आगे बढ़ाया जा रहा है।
