उत्तराखंड में हादसा ! यात्रियों से भरी रोडवेज बस दुर्घटनाग्रस्त, 30 यात्री थे सवार, मची अफरा-तफरी

punjabkesari.in Thursday, Jan 29, 2026 - 12:54 PM (IST)

रामनगर: उत्तराखंड के रामनगर में यात्रियों से भरी एक रोडवेज बस हादसे का शिकार हुई है। जहां बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे धंस गई। घटना के दौरान बस में कुल 30 यात्री मौजूद थे। मौके पर यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। बताया गया कि बस हल्द्वानी से देहरादून जा रही थी। इसी बीच सामने से आ रहे बाइक सवार को बचाने की कोशिश में यह घटना हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार यह सड़क दुर्घटना हल्द्वानी–रामनगर राज्य मार्ग पर हुई है। जहां गुरुवार सुबह बस संख्या UK04 PA 1681 सड़क के किनारे कच्चे हिस्से में धंस गई। दरअसल, बेलगड़ के पास एक बाइक अचानक बस के सामने आ गई थी। तभी चालक ने उसे बचाने के लिए तुरंत ब्रेक लगाई और बस को मोड़ने की कोशिश की। इस दौरान बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे धंस गई। बस में सवार सभी 30 यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।

घटना में 7 यात्रियों के घायल होने की सूचना है। स्थानीय लोगों व अन्य यात्रियों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला गया। मौके पर उन्हें प्राथमिक इलाज दिया गया। गनीमत यह रही कि हादसे में जनहानि की कोई सूचना नहीं है। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने  स्थिति का जायजा लिया। साथ ही सड़क में धंसी बस को निकालने के प्रयास किए गए। इस दौरान मार्ग पर यातायात कुछ समय के लिए प्रभावित रहा।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News