उत्तरकाशी में भीषण हादसा ! बच्चों से भरी स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त, 27 छात्र थे सवार; मची अफरा-तफरी

punjabkesari.in Monday, Jan 26, 2026 - 03:46 PM (IST)

उत्तरकाशीः जनपद उत्तरकाशी में भीषण हादसा हुआ है। जहां बच्चों से भरी स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त हुई है। हादसे के दौरान बस में 27 छात्र सवार थे। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। बताया गया कि अचानक पहाड़ी से मलबा गिरने से यह हादसा हुआ है। चालक को चोटें लगी है। गनीमत यह रही कि हादसे में सभी छात्र सुरक्षित है।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना जिले के डामटा के पास हुई है। जहां नेशनल हाईवे के चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। इसी दौरान अचानक पहाड़ी से नीचे मलबा गिरने लगा। जिसकी चपेट में आने से एक स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त हुई है। हादसे के दौरान बस में सवार छात्रों में चीख-पुकार मच गई। इस दौरान चालक ने समय रहते बस पर नियंत्रण कर लिया। वहीं, चालक की सूझबूझ के चलते बड़ा हादसा टल गया है। घटना में चालक को चोटें लगी है। लेकिन, सभी बच्चे सुरक्षित बताए गए है।

इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बच्चों को बस से बाहर निकाला। घटना में घायल चालक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है। पहाड़ी से मलबा गिरने से कुछ देर तक यातायात भी बाधित रहा। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सुरक्षा पर सवाल खड़े किए है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News