UK Road Accident: यात्रियों की कार दुर्घटनाग्रस्त, 3 लोग थे सवार; मची अफरा-तफरी
punjabkesari.in Tuesday, Jan 20, 2026 - 04:18 PM (IST)
हल्द्वानी: उत्तराखंड के हल्द्वानी में सोमवार को बड़ा हादसा हुआ है। जहां यात्रियों की कार और कैंटर की आमने–सामने टक्कर हो गई है। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार यह भीषण सड़क दुर्घटना वनभूलपुरा थाना क्षेत्र में हुई है। जहां स्थित गौला पार बाईपास रोड पर एक कार और कैंटर की टक्कर हो गई। हादसे के दौरान कार में तीन लोग सवार थे। कार सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई। तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर घायलों को हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हुई है। दो लोगों का इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त किया है। बताया गया कि अरुण सैनी (30 वर्ष), निवासी स्टेट बैंक कॉलोनी, रामपुर (यूपी) कैंटर चला रहा था। पुलिस ने कैंटर चालक को हिरासत में लिया है।
मृतक का विवरण
1.पंकज आर्या (40 वर्ष), निवासी भूमियाधार नैनीताल
घायलों का विवरण
1.पंकज पालीवाल (31 वर्ष), निवासी भनोली अल्मोड़ा, हाल निवासी राजभवन नैनीताल
2.टीकम कुमार (36 वर्ष), निवासी कृष्णपुर तल्लीताल नैनीताल
