बड़ा रेल हादसा ! 22 लोगों की दर्दनाक मौत, चलती ट्रेन पर गिरी क्रेन... और फिर पटरी से उतरकर पलटी, मची अफरा-तफरी

punjabkesari.in Wednesday, Jan 14, 2026 - 01:33 PM (IST)

उत्तराखंड डेस्कः इस समय एक बड़ी ही दुखद घटना सामने आई है। जहां एक बड़ा रेल हादसा हुआ है। घटना में 22 लोगों की मौत की सूचना मिली है। जबकि 30 से ज्यादा यात्रियों के घायल होने की खबर है। इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई है। बताया गया कि चलती ट्रेन पर  क्रेन गिरा है। इस वजह से रेलगाड़ी पटरी से उतर गई। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार यह बड़ी रेल दुर्घटना थाईलैंड के सिखियो जिले में हुई है। जहां बुधवार सुबह यात्री ट्रेन हादसे का शिकार हुई है। इस दौरान निर्माण कार्य में जुटी क्रेन अचानक चलती ट्रेन पर गिर गई। वहीं, रेलगाड़ी पटरी से उतर गई और दुर्घटनाग्रस्त हुई है। हादसे में करीब 22 लोगों की मौत हुई है। जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इस घटना की सूचना पर पहुंची टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News