दर्दनाक हादसाः अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा सेना का वाहन,10 सैनिक शहीद; कई घायल; मची अफरा-तफरी

punjabkesari.in Thursday, Jan 22, 2026 - 03:26 PM (IST)

उत्तराखंड डेस्कः इस समय एक बड़ा ही दर्दनाक हादसा हुआ है। जहां अनियंत्रित होकर सेना का वाहन गहरी खाई में गिरा है। हादसे में 10 सेना के जवान शहीद हुए है। जबकि अन्य 7 सैनिक गंभीर रूप से घायल हुए है। मौके पर अफरा-तफरी मच गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया है।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में हुई है। जहां स्थित सब-डिवीजन भदरवाह के थानाला में सेना का वाहन 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। इस घटना के दौरान वाहन ने करीब 17 जवान सवार थे। हादसे में 10 जवानों की मौत हुई है। जबकि अन्य 7 गंभीर रूप से घायल हुए है। उनमें से तीन की हालत नाजुक बताई गई है। बताया गया कि सेना का वाहन एक ऊंची पोस्ट की ओर जा रहा था। तभी चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया। जिस वजह से यह हादसा हुआ है।

इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और सेना की टीम ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। खाई में से जवानों के शव बाहर निकाले गए। साथ ही घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया। जबकि तीन गंभीर घायलों को विशेष इलाज के लिए उधमपुर मिलिट्री अस्पताल एयरलिफ्ट किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News