चमोली में भीषण हादसाः 26 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत ! कार गहरी खाई में गिरी; उड़े परखच्चे

punjabkesari.in Monday, Jan 19, 2026 - 12:24 PM (IST)

चमोलीः उत्तराखंड के चमोली में रविवार देर भीषण हादसा हुआ है। जहां अनियंत्रित होकर एक अल्टो कार गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में चालक की मौके पर मौत हुई है। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बताया गया कि कार चालक नंदानगर बाजार से घर वापिस लौट रहा था। तभी उसके साथ यह दर्दनाक हुआ है।  

मिली जानकारी के अनुसार यह भीषण घटना जनपद चमोली के नंदप्रयाग–नंदानगर मोटर मार्ग पर हुई है। जहां स्थित सेरा गांव के समीप एक अल्टो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार चालक की मौत हुई है। बताया गया कि कार संख्या UK11 TA 3251 बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है। कार चालक नंदानगर से नंदप्रयाग की ओर घर लौट रहा था। इसी बीच यह दर्दनाक हादसा हुआ है। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाया। कड़ी मशक्कत के बाद शव को खाई से बाहर निकाला गया।

मृतक की पहचान सुरेंद्र सिंह 26 वर्ष, निवासी ग्राम सेरा, नंदानगर के रूप में हुई। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नंदानगर के डॉक्टरों ने युवक की मौत की पुष्टि की है। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है। वहीं, पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर आवश्यक पंचनामा एवं अन्य कानूनी कार्रवाई की जारी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News