उत्तरकाशी में भयानक हादसाः व्यक्ति की दर्दनाक मौत, पहाड़ी से नीचे गिरा; मचा कोहराम
punjabkesari.in Thursday, Jan 22, 2026 - 10:54 AM (IST)
उत्तरकाशीः जनपद उत्तरकाशी में से दुखद घटना सामने आई है। जहां पहाड़ी से गिरकर एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हुई है। बताया कि भालू को देख डर से भाग रहा था। तभी यह दर्दनाक हुआ है। मृतक की पहचान सौरा निवासी विद्या प्रसाद रतूड़ी (72) के रूप में हुई है। इस घटना के बाद पूरे गांव में दहशत मची है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना कोटधार नामे तोक के पास हुई है। जहां अचानक भालू देखने से विद्या प्रसाद रतूड़ी घबरा गए। इस दौरान डर के चलते वह भागते हुए पहाड़ी से नीचे मोटर मार्ग पर जा गिरे। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया गया कि रतूड़ी लौंथरू-बयाणा पैदल मार्ग से जा रहे थे। तभी उनके साथ यह दर्दनाक हादसा हुआ है। क्षेत्र में भालू दिखने से एक बार फिर लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
आनन-फानन में गंभीर घायल को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रथम दृष्टया पहाड़ी से गिरने के कारण बुजुर्ग की मौत हुई है। इसके अलावा घटना की जांच की जा रही है।
