देहरादून में भयानक हादसाः बेटे की दर्दनाक मौत ! पिता की कार ने कुचल डाला, परिजनों में मचा कोहराम
punjabkesari.in Wednesday, Jan 14, 2026 - 11:47 AM (IST)
देहरादूनः राजधानी देहरादून में मंगलवार को भयानक हादसा हुआ है। जहां एक पिता की कार के पहिए के नीचे दबने से बेटे की मौत हुई है। बताया गया कि पिता कार को घर के आंगन में खड़ा कर रहा था। तभी बच्चा अचानक पीछे आकर खड़ा हो गया। इस वजह से मासूम की जान निकल गई है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना देहरादून के झबरेड़ा में हुई है। जहां निवासी रवि कुमार के चार वर्षीय बेटे की मौत हुई है। बताया गया कि रवि कार चलाने का काम करता है। इसके लिए उसने एक कार किराए पर ली गई है। घटना मंगलवार की बताई गई है। जब शाम के समय काम से लौटने के दौरान वह कार को घर के आंगन में बैक कर खड़ी कर रहा था। तभी घर का दरवाजा खोलकर उसका बेटा कार के पीछे खड़ा हो गया।
जिसकी जानकारी रवि कुमार को बिल्कुल भी नहीं थी। उसने अनजाने में गाड़ी का पहिया बेटे पर चढ़ा दिया। मासूम की चीख सुनकर गाड़ी आगे की। लेकिन तब तक बहुत देर चुकी थी। बच्चे की मौके पर मौत हो गई। इस घटना से पूरे इलाके में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
