हादसा ! 19 वर्षीय युवती की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम
punjabkesari.in Friday, Jan 02, 2026 - 11:01 AM (IST)
नैनीतालः उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामगढ़ में एक घर में गुरुवार को अचानक आग लगने से छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई जबकि पिता बुरी तरह झुलस गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना रामगढ़ के दियारी गांव की है। गोविंद लाल आर्य के घर में अचानक आग भड़क उठी।
देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। बताया जा रहा है कि आग की चपेट में गोविंद लाल की पुत्री मीना (19) आ गई। बेटी को बचाने के चक्कर में उसके पिता भी झुलस गए। दोनों को अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने गंभीर रूप से जली मीना को मृत घोषित कर दिया। यह भी बताया जा रहा है कि मृतका अल्मोड़ा स्थित एसएसजे विश्वविद्यालय में अध्ययनरत थी।
सूचना मिलते ही क्वारब चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और घटना की जांच में जुट गई है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।
