उत्तराखंड में भीषण हादसाः 26 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत ! वाहन ने कुचल डाला, मचा कोहराम
punjabkesari.in Saturday, Jan 03, 2026 - 11:41 AM (IST)
ऊधम सिंह नगरः जनपद ऊधम सिंह नगर के काशीपुर में भीषण हादसा हुआ है। जहां एक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मारी। घटना इतनी भयानक थी कि 26 वर्षीय युवक की मौके पर मौत हुई है। बताया गया कि मृतक अस्पताल कर्मी था। ड्यूटी से घर लौटते समय उसके साथ यह दर्दनाक हादसा हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार यह भीषण सड़क दुर्घटना कुंडेश्वरी रोड मालवा फॉर्म के पास हुई है। जहां बृहस्पतिवार देर शाम एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को कुचल दिया। घटना में युवक की मौके पर मौत हुई है। जबकि डंपर चालक मौके पर फरार हो गया। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया गया कि बाइक सवार युवक कुंडेश्वरी होते हुए घर की ओर लौट रहा था। तभी सड़क हादसे में उसकी जान चली गई है।
मृतक की पहचान कोतवाली क्षेत्र के रामनगर रोड स्थित प्रतापपुर के ग्राम चांदपुर निवासी रोहित सिंह (26) पुत्र प्रभु चरण सिंह के रूप में हुई है। रोहित सिंह (26) मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल में नर्सिंग के पद पर कार्यरत था। घटना की सूचना परिजनों को दी गई। शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। इसके अलावा पुलिस घटना की जांच कर रही है।
