उत्तराखंड में दर्दनाक हादसाः ट्रेन से कटकर दो दोस्तों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
punjabkesari.in Monday, Jan 12, 2026 - 11:47 AM (IST)
ऊधम सिंह नगरः जनपद ऊधम सिंह नगर में रविवार को दर्दनाक हादसा हुआ है। जहां दो दोस्तों की ट्रेन से कटकर मौत हुई है। बताया गया कि दोनों रेलवे ट्रैक पर टहलने निकले थे। तभी उनके साथ यह दर्दनाक हादसा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह भीषण दुर्घटना उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर में हुई है। जहां रविवार को रामनगर की ओर से आ रही ट्रेन ने दो दोस्तों को टक्कर मार दी। घटना में एक युवक की मौके पर मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर घायल को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। बताया गया कि दोनों दोस्त यूपी (मुरादाबाद) के ठाकुरद्वार से यहां घूमने आए हुए थे।
घटना में मृतकों की पहचान (27) जगदीश सिंह पुत्र सोमपाल सिंह और (27) राजा पुत्र ओमप्रकाश के रूप में हुई है। दोनों युवक उत्तर-प्रदेश के रहने वाले थे। मुरादाबाद के ठाकुरद्वार, बंजारन बस्ती से उत्तराखंड में घूमने आए थे। रविवार को काशीपुर पहुंचे थे। यहां स्कूटी खड़े करने के बाद रेलवे ट्रैक पर टहलने के लिए निकले थे। ट्रेन से कटकर दोनों की मौत हुई है। घटना की जानकारी पर मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है।
