उत्तरकाशी में भयानक हादसाः गुलदार के हमले में 2 ग्रामीण घायल, पूरे गांव में मची दहशत
punjabkesari.in Friday, Jan 09, 2026 - 12:11 PM (IST)
उत्तरकाशीः उत्तराखंड के उत्तरकाशी में गुरुवार को भयानक हादसा हुआ है। जहां एक गुलदार ने दो ग्रामीणों पर हमला किया है। घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हुए है। बताया गया कि दोनों यमुनोत्री हाईवे के पास बकरी चुगा रहे थे। तभी उनके साथ यह दर्दनाक हादसा हुआ है। इस घटना के बाद पूरे गांव में दहशत मच गई है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना यमुनोत्री हाईवे के समीप बर्नीगाड़ गंगनानी धारा के जंगल में हुई है। जहां गांव निवासी दो लोगों पर गुलदार ने हमला किया है। सूत्रों के मुताबिक दोनों जंगल में बकरी चुगा रहे थे। इस दौरान पहले से घात लगाए बैठे गुलदार ने उन पर हमला कर दिया। घटना में जरड़ा गांव निवासी अभी सिंह पुत्र राम सिंह और पीनाठिया सिंह पुत्र कौंर सिंह घायल हुए है। घायलों की चीख-पुकार सुनकर गुलदार जंगल की ओर भाग गया।
इस घटना की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। वहीं, प्रताप चौहान (सामाज सेवक) ने प्रशासन से पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग की है। इसके अलावा क्षेत्र में गुलदार को पकड़ने के लिए टीम भेजी जाएगी।
