उत्तराखंड में भीषण हादसाः 30 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम

punjabkesari.in Thursday, Jan 08, 2026 - 10:41 AM (IST)

रूड़कीः उत्तराखंड के रुड़की में भीषण हादसा हुआ है। जहां अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। घटना में 30 वर्षीय युवक की मौत हुई है। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना लंढौरा से पहले सती वाले पीर के पास हुई है। जहां अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक सड़क पर जा गिरा। घटना में उसकी मौके पर मौत हुई है। बताया गया कि बाइक सवार युवक मंगलौर से लंढौरा की और जा रहा था। इसी बीच उसके साथ यह दर्दनाक हादसा हुआ है। घटना में बाइक भी क्षतिग्रस्त हुई है। जबकि आरोपी चालक मौके पर फरार हो गया। राहगीरों ने हादसे की सूचना कोतवाली पुलिस को दी।

इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान रुड़की के थाना गंग नहर क्षेत्र के रामपुर चुंगी निवासी सईद के आरिफ (30) के रूप में हुई है। कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवार की ओर से अब तक कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News