उत्तराखंड में भयानक हादसाः शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग... स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त, मची अफरा-तफरी
punjabkesari.in Friday, Jan 16, 2026 - 04:05 PM (IST)
अल्मोड़ाः उत्तराखंड के अल्मोड़ा में शुक्रवार को भयानक हादसा हुआ है। जहां जागेश्वर धाम के पास सड़क किनारे खड़ी एक स्कूटी में भीषण आग लग गई। घटना में स्कूटी पूरी तरह जलकर राख हुई है। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। गनीमत यह रही कि घटना में कोई जनहानि की सूचना नहीं है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना जागेश्वर मार्ग पर हुई है। जहां एक महिला नाम सुनीता नेगी ने अपनी स्कूटी सड़क किनारे खड़ी की थी। इसी बीच स्कूटी में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। स्कूटी आग का गोला बन गई थी। दूर-दूर तक धुएं की लपटें उठ रही थी। वहीं, स्कूटी स्वामी ने समय रहते वाहन से दूरी बना ली थी। जिस वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया। मौके पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
सड़क पर स्कूटी को जलता देख आसपास मौजूद लोग आग बुझाने में जुट गए। बताया गया कि आग फैलने से आसपास के पेड़-पौधों को नुकसान पहुंच सकता था। लोगों ने दमकल की टीम के पहुंचने से पहले ही किसी तरह पानी का इंतजाम किया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। वहीं, इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा।
