उत्तराखंड में हादसाः अनियंत्रित होकर दो पैराग्लाइडर झील में गिरे, मची अफरा-तफरी
punjabkesari.in Friday, Jan 30, 2026 - 10:34 AM (IST)
टिहरीः उत्तराखंड के टिहरी जनपद में आयोजित एक्रो फेस्टिवल और एसआईवी चैंपियनशिप-2026 के दौरान गुरुवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। पैराग्लाइडिंग गतिविधियों के दौरान अचानक दो पैराग्लाइडर टिहरी झील में गिर गए, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
इसके बाद सुरक्षा व्यवस्था के तहत प्रतापनगर क्षेत्र और टिहरी झील के पास तैनात राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की विशेष बचाव टीमों के जवानों ने बिना देरी किए झील में उतरकर साहसिक और त्वरित अभियान अभियान चलाया। एसडीआरएफ की टीमों ने दोनों पैराग्लाइडरों को सुरक्षित झील से बाहर निकाल लिया।
मौके पर ही प्राथमिक चिकित्सकीय परीक्षण किया गया, जिसमें दोनों को खतरे से बाहर बताया गया। इसके उपरांत उन्हें सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया। अधिकारियों के अनुसार, समय पर की गई कार्रवाई से एक संभावित बड़ी दुर्घटना को टाल दिया गया।
