उत्तराखंड में भीषण हादसा ! यात्रियों की कार दुर्घटनाग्रस्त, मची अफरा-तफरी

punjabkesari.in Friday, Jan 30, 2026 - 12:50 PM (IST)

हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार में शुक्रवार को एक कार हादसे का शिकार हुई है। घटना में युवकों के घायल होने की सूचना मिली है। बताया गया कि कार सड़क किनारे खड़े डंपर से टकराई है। कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। घने कोहरे की वजह से यह हादसा हुआ है।    

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना हरिद्वार मार्ग पर हुई है। जहां शुक्रवार सुबह एक कार सड़क किनारे खड़े डंपर से पीछे से जा घुसा। इस घटना के दौरान कार में दो लोग सवार थे। घटना में दोनों घायल हुए है। बताया गया कि कार जगजीतपुर से लक्सर की ओर जा रही थी। इसी बीच यहां स्थित श्री सीमेंट फैक्ट्री के पास कार दुर्घटनाग्रस्त हुई है। बताया गया कि घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी बेहद कम हो गई थी।

जिस वजह से कार चालक को डंपर दिखाई नहीं दिया और वाहन उससे टकरा गया। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति का जायजा लिया। आनन-फानन में घायलों को लक्सर के एक निजी अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News