उत्तराखंड में भीषण हादसा : 3 युवकों की दर्दनाक मौत, 2 गंभीर घायल; कार और डंपर की आमने-सामने टक्कर

punjabkesari.in Tuesday, Jan 27, 2026 - 01:02 PM (IST)

ऊधम सिंह नगरः जनपद ऊधम सिंह नगर के काशीपुर में सोमवार को भीषण हादसा हुआ। जहां एक कार और डंपर की आमने-सामने टक्कर हो गई। घटना में 3 युवकों की मौत की सूचना मिली है। जबकि अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है। बताया गया कि कार सवार सभी लोग दिल्ली से काशीपुर वापस लौट रहे थे। तभी उनके साथ यह दर्दनाक हादसा हुआ है।    

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना काशीपुर के गांव बांसखेड़ा खुर्द में हुई है। जहां तेज रफ्तार डंपर से कार की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। घटना इतनी भयानक थी कि तीन युवकों की मौके पर मौत हो गई। जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना सोमवार सुबह की बताई गई है। मौके पर चीख-पुकार मची देख लोग मदद के लिए पहुंचे। आनन-फानन में गंभीर घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है।  

इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की। इसी के साथ ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। घटना की जानकारी परिजनों को दी गई। मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए गए है। घटना की जांच कर रही है। प्रथम दृष्टया घटना का कारण चालक को नींद की झपकी आना माना जा रहा है।

आकाश दीप छीना (26) पुत्र बलविंदर सिंह (टैक्सी चालक) निवासी काशीपुर, शिक्षक खादिम (48) पुत्र मुनव्वर हुसैन निवासी यूपी और गुरजिंदर सिंह (30) पुत्र अवतार सिंह निवासी यूपी की मौत हुई है। जबकि मोहम्मद नईम और राजे आलम गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों का  परिजनों के द्वारा निजी अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News