उत्तराखंड में मंत्रियों की लगी मौज ! सरकार ने यात्रा भत्ता में की 30 हजार रुपए की बढ़ोतरी
punjabkesari.in Friday, Jan 30, 2026 - 08:58 AM (IST)
देहरादूनः उत्तराखंड में से इस समय की एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां धामी सरकार ने मंत्रियों को बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल, राज्य सरकार ने मंत्रियों के यात्रा भत्ता में 30,000 रुपए की बढ़ोतरी कर दी है।
दरअसल, बीती 29 जनवरी 2026 को जारी अधिसूचना के मुताबिक, प्रदेश के मंत्रियों को यात्रा भत्ता प्रतिमाह 60,000 से बढ़ाकर 90,000 कर दिया गया है। इस के चलते भत्ते में 30, 000 की बढ़ोतरी हुई है। उत्तराखंड शासन के मंत्री परिषद अनुभाग की ओर से यह आदेश जारी किया गया है। आदेश के मुताबिक उत्तर प्रदेश मंत्री यात्रा भत्ता नियमावली 1997 में संशोधन किया गया है।
इसे अब उत्तर प्रदेश मंत्री यात्रा भत्ता संशोधन नियमावली 2026 के रूप में लागू किया गया है। लेकिन, यहां सवाल यह उठता है कि एक ओर प्रदेश की आर्थिक स्थिति को लगातार चुनौतीपूर्ण बताया जा रहा है। तो वहीं दूसरी तरफ मंत्रियों को मिलने वाले यात्रा भत्ते में बड़ा इजाफा कर दिया गया है।
