उत्तराखंड में 31, 1, 2 और 3 तारीख तक मौसम विभाग की बड़ी भविष्यवाणी, इन जिलों में बारिश-बर्फबारी की संभावना
punjabkesari.in Friday, Jan 30, 2026 - 02:21 PM (IST)
देहरादूनः उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने 31 जनवरी से 3 फरवरी तक राज्य के पहाड़ी जिलों में बारिश-बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। वहीं, मैदानी इलाकों में कहीं-कहीं घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है। इसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, राज्य के देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, केदारनाथ, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी बारिश-बर्फबारी की आशंका है। जबकि 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी हो सकती है। 31, 1, 2 और 3 फरवरी तक मौसम विभाग ने बड़ी भविष्यवाणी की है। आज यानी शुक्रवार को देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, नैऩीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर में कहीं–कहीं कोहरा छाए रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम का मिजाज बदलने से लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। वहीं, व्यापारियों और किसानों की नजर भी मौसम पर टिकी हुई है, क्योंकि आने वाले दिनों में कोहरा और ठंड का असर बाजार और फसलों पर पड़ सकता है।
मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल बादलों की आवाजाही बनी रह सकती है और ठंड का असर अगले कुछ दिनों तक जारी रहने की संभावना है। ऐसे में लोगों को सलाह दी गई है कि वे गर्म कपड़े पहनें, सुबह-शाम अनावश्यक बाहर निकलने से बचें और मौसम अपडेट पर नजर बनाए।
