उत्तराखंड में 23, 24, 25, 26 और 27 जनवरी तक मौसम विभाग की भविष्यवाणी, आज इन जिलों में भारी बारिश-बर्फबारी की आशंका; ऑरेंज अलर्ट जारी

punjabkesari.in Friday, Jan 23, 2026 - 09:41 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में मौसम विभाग की भविष्यवाणी सटीक साबित होने जा रही है। राज्य में कहीं-कहीं हल्की बारिश शुरू हो गई है। दरअसल, राज्य में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। देहरादून समेत उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी बारिश और गर्जन के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी दी गई है।

मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में भारी बारिश- बर्फबारी की आशंका जताई गई है। 2800 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी हो सकती है। इसके लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 23, 24, 25, 26 और 27 जनवरी तक पूरे प्रदेश में इसी तरह का Weather रहने की उम्मीद है। अगर इस दौरान अच्छी बारिश होती है तो यह किसानों और स्थानीय निवासियों के लिए फायदेमंद रहेगी।

इसके अलावा मैदानी जिलों जैसे कि हरिद्वार और उधम सिंह नगर में भी आज हल्की बारिश की संभावना है। जबकि पहाड़ी जिलों के कुछ हिस्सों में भारी बारिश, गर्जन और ओलावृष्टि की चेतावनी दी गई है। इस दौरान 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने का भी अनुमान है। प्रशासन ने लोगों को सावधानी बरतने और अत्यधिक ठंड से बचने की सलाह दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News