26,27,28,29,30 और 31 जनवरी तक मौसम विभाग की भविष्यवाणी, इन 5 जिलों में बारिश-बर्फबारी की आशंका

punjabkesari.in Monday, Jan 26, 2026 - 09:12 AM (IST)

देहरादूनः आज यानी सोमवार को उत्तराखंड में मौसम बिगड़ सकता है। इन पांच जिलों में बारिश-बर्फबारी की आशंका जताई गई है। जबकि प्रदेश के अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहने के आसार है। मौसम विभाग ने 31 जनवरी तक बड़ी भविष्यवाणी की है।

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज यानी 26 जनवरी को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई हैं। 2800 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। हालांकि प्रदेश के अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। वहीं, मौसम विभाग ने 26,27,28,29,30 और 31 जनवरी तक पूर्वानुमान जारी किया है।

आने वाले दिनों की बात करें तो 27,28,29 जनवरी तक पहाड़ों में हल्की बारिश व बर्फबारी हो सकती है। 30 जनवरी को सभी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। अगले दिन यानी 31 जनवरी को प्रदेशभर में मौसम बिगड़ने की आशंका जताई गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News