12, 13, 14, 15, 16 और 17 जनवरी तक मौसम विभाग ने की भविष्यवाणी, इन जिलों में बारिश-बर्फबारी की आशंका !
punjabkesari.in Monday, Jan 12, 2026 - 10:36 AM (IST)
देहरादूनः उत्तराखंड में ठंड का कहर लगातार जारी है। जहां दिन के समय धूप खिलने से लोगों को राहत मिलती है। वहीं, सुबह और शाम की ठंड परेशान कर रही है। जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। पहाड़ी इलाको में पाला और मैदानी जगहों पर घने कोहरा छाया रहेगा। इन जिलों में तापमान माइनस में पहुंच गया है। इसी बीच मौसम विभाग ने 17 जनवरी को बारिश-बर्फबारी की आशंका जताई गई है। जबकि 16 जनवरी तक प्रदेशभर में मौसम शुष्क की चेतावनी दी गई है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जैसे क्षेत्रों में अधिक ठंड की संभावना जताई गई है। इन जिलों मे तापमान माइनस तक पहुंच गया है। वहीं, देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश और ऊधमसिंह नगर जैसे मैदानी इलाकों में घने कोहरा छाया रहेगा। मौसम विभाग ने इन जनपदों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। 12, 13, 14, 15 और 16 जनवरी तक प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। हालांकि 17 जनवरी को पहाड़ी क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार हैं।
बता दें कि आने वाले दिनों में सुबह-शाम ठंड बढ़ने की संभावना बनी हुई है। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे ठंड से बचाव के लिए सावधानी बरतें, गर्म कपड़े पहनें और बच्चों व बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें। मौसम के इस बदले तेवर ने एक बार फिर सर्दी का एहसास करा दिया है।
