बर्फीली चोटियों के बीच उतारी साड़ी... और फिर किया डांस, देवभूमि में महिला की अश्लील हरकत ! Video Viral

punjabkesari.in Saturday, Jan 24, 2026 - 10:27 AM (IST)

उत्तराखंड डेस्कः इस समय एक बड़ा ही शर्मनाक मामला सामने आया है। जहां बर्फीली चोटियों में साड़ी उतार कर महिला का डांस करता वीडियो वायरल हुआ है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से बवाल मचा हुआ है। लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। वहीं, महिला की इस अश्लील हरकत से देवभूमि शर्मसार हुई है।

a woman removed her saree and then danced amidst snow capped peaks in devbhoomi

बर्फीली वादियों में महिला की अश्लील हरकत
दरअसल, मनाली की बर्फीली वादियों में एक महिला ने आपत्तिजनक तरीके से रील बनाई गई है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बर्फ से लदी पहाड़ियों के बीच खड़ी महिला ने खुलेआम साड़ी उतारी। इसके बाद बिकनी में बर्फ के बीच नृत्य किया। यह वीडियो मेघा रानी नाम की एक इंस्टाग्राम यूजर ने अपने पेज पर पोस्ट किया है। ये वीडियो 6 दिसंबर 2025 का बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर वायरल हुआ है।    

she danced in a saree amidst the snowy landscapes of manali

लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आई सामने
वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आईं। कुछ लोग इसे व्यक्तिगत मामला बता रहे है। जैसे जिसकी समझ से जोड़ा गया है। जबकि बड़ी संख्या में लोगों ने इसे सार्वजनिक स्थल की गरिमा और देवभूमि हिमाचल की सांस्कृतिक पहचान के खिलाफ बताया। वीडियो पर की गई टिप्पणियों में कई यूजर्स ने कड़ी आपत्ति जताई। कुछ ने इसे “सार्वजनिक स्थानों की मर्यादा तोड़ने” वाला कृत्य बताया, जबकि कई अन्य यूजर्स ने इस पर नाराजगी जताते हुए आपत्तिजनक व्यवहार की आलोचना की।

फिलहाल इस मामले में किसी भी तरह की आधिकारिक कार्रवाई की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन यह घटना एक बार फिर सोशल मीडिया कंटेंट, अभिव्यक्ति की आज़ादी और सार्वजनिक स्थानों की मर्यादा के बीच संतुलन को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News