Uttarakhand: इस जिले में जोरदार धमाका, घरों से बाहर निकले लोग; मची अफरा-तफरी
punjabkesari.in Wednesday, Jan 28, 2026 - 12:22 PM (IST)
हरिद्वारः उत्तराखंड में हरिद्वार के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रामपुर चुंगी स्थित एक चाय की दुकान में बुधवार को गैस सिलेंडर फटने से दो लोग घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना आज सुबह करीब 5:30 बजे की है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अचानक तेज धमाके के साथ आग की लपटें उठने लगीं, जिसकी गूंज दूर तक सुनाई दी। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए।
हादसे के समय दुकान पर चाय पीने आए दो लोग मलबे और आग की चपेट में आ गए। स्थानीय लोगों ने साहस दिखाते हुए घायलों को मलबे से बाहर निकाला और तत्काल रुड़की के सिविल अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों के अनुसार दोनों की हालत नाजुक होने पर उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। सूचना मिलने पर गंगनहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू कराया।
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। पुलिस की प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण गैस रिसाव बताया जा रहा है। प्रशासन ने मामले की गहन जांच के आदेश दे दिए हैं।
