Uttarakhand Weather: इस जिले में सीजन की पहली बर्फबारी, पहाड़ों ने ओढ़ी सफेद चादर; पर्यटकों में खासा उत्साह

punjabkesari.in Friday, Jan 23, 2026 - 12:34 PM (IST)

टिहरीः उत्तराखंड में टिहरी जनपद के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल धनोल्टी में सीजन की पहली बर्फबारी ने ठंड का असर बढ़ा दिया है। पहाड़ों पर सफेद चादर बिछने से क्षेत्र का नज़ारा बेहद आकर्षक हो गया है। देर रात से ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी है।        

धनोल्टी के साथ-साथ सुरकंडा देवी, कद्दूखाल और नाग टिब्बा क्षेत्र में हल्की से मध्यम बर्फबारी दर्ज की गई है, जिससे तापमान में खासी गिरावट आई है। वहीं, निचले इलाकों में हल्की बारिश से ठिठुरन बढ़ गई है। सीजन की पहली बर्फबारी से स्थानीय लोगों और पर्यटकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों को भी आने वाले दिनों में पर्यटकों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है।        

प्रशासन ने बर्फबारी के चलते सड़कों पर फिसलन को देखते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। धनोल्टी के तहसीलदार बीरम सिंह पंवार ने बताया कि बर्फ हटाने के लिए संबंधित विभागों को अलर्ट पर रखा गया है और पर्यटकों से सुरक्षित यात्रा करने का अनुरोध किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News