उत्तराखंड में मौसम ने ली करवट, पहाड़ों में बर्फबारी शुरू... और मैदानी क्षेत्रों में भी हो रही बारिश

punjabkesari.in Friday, Jan 23, 2026 - 11:57 AM (IST)

देहरादूनः लंबे इंतजार के बाद शुक्रवार को मौसम ने करवट ली और उत्तराखंड के उंचाई वाले इलाकों में नए साल का पहला हिमपात हुआ। जिससे कड़ाके की ठंड वापस लौट आई । राजधानी देहरादून सहित प्रदेश के ज्यादातर निचले इलाकों और मैदानी क्षेत्रों में भी सुबह से बारिश हो रही है । 

उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों पर हो रही बर्फबारी से स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटकों के चेहरे भी खिल गए हैं । बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, औली, मसूरी, चकराता, धनोल्टी, उत्तरकाशी सहित अनेक जगहों पर हो रही बर्फबारी से सड़कें, पेड़ और मकान सब सफेद चादर में लिपटे नजर आ रहे हैं । हिमपात के वीडियो भी लोगों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करना शुरू कर दिया जिनमें मसूरी में मॉल रोड और अन्य स्थानों पर पर्यटक उसका आनंद लेते दिखाई दे रहे हैं । 

बर्फबारी से सेब उत्पादकों सहित बागवानों के चेहरे भी खिले नजर आ रहे हैं जो लंबे समय से इसका इंतजार कर रहे थे । मौसम विभाग ने प्रदेश के उंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी तथा निचले इलाकों में बारिश का आरेंज अलर्ट जारी किया है । कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि के साथ तेज हवाएं चलने की आशंका भी जतायी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News