UK Weather Updates: उत्तराखंड में 24 घंटे बाद बिगड़ेगा मौसम ! पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी की आशंका; अलर्ट जारी

punjabkesari.in Wednesday, Jan 21, 2026 - 01:07 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में मौसम शुष्क बना हुआ है। इसी बीच मौसम विभाग का ताजा अपडेट सामने आया है। 22 जनवरी को राज्य में   पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके चलते उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। जबकि ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी होने की आशंका है। इन जनपदों में मौसम विभाग ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों में अगले 24 घंटे तक बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात भी हो सकता है। इसका असर मैदानी क्षेत्रों में भी देखने को मिल सकता है। विशेषज्ञों का मानना है कि यदि यह बारिश समय पर होती है, तो यह किसानों और खेती के लिए लाभकारी साबित हो सकती है। खासकर रबी की फसलों को इससे पर्याप्त नमी मिलेगी, जिससे पैदावार में सुधार होने की उम्मीद है।

वहीं, आज नैनीताल जिले के मौसम की बात करें तो हल्द्वानी, रामनगर, कालाढुंगी, बैलपड़ाव आदि मैदानी क्षेत्रों में बुधवार सुबह से ही चिलचिलाती धूप खिली है। तेज धूप के कारण तापमान में वृद्धि रिकॉर्ड की गई है। जिले के मैदानी इलाकों में बीते तीन दिनों से लगातार तापमान चढ़ता जा रहा है, जिससे लोगों जनवरी में गर्मी का एहसास होने लगा है।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, फरवरी के अंत और मार्च की शुरुआत में गर्मी सामान्य से अधिक हो सकती है। विशेषज्ञों ने बढ़ते तापमान को लेकर चिंता भी जाहिर की है। उनका कहना है कि यदि अभी से गर्मी का असर इस तरह बना रहा, तो आने वाले समय में तापमान में और तेज बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है, जिससे जनजीवन के साथ-साथ पर्यावरण पर भी प्रभाव पड़ेगा। विशेषज्ञों ने हालांकि यह भी संभावना जताई है कि आगामी दिनों में मौसम करवट ले सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News