उत्तराखंड में 48 घंटे भारी ! इन 8 जिलों में बारिश और बर्फबारी की चेतावनी, रहें सावधान !
punjabkesari.in Friday, Jan 23, 2026 - 01:00 PM (IST)
देहरादूनः पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते आज और कल प्रदेश के मौसम में और बदलाव देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग ने ऊंचाई वाले पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई है। जबकि मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। देहरादून समेत उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में अलर्ट जारी किया है। हरिद्वार और ऊधम सिंह नगर में भी बारिश का अनुमान है। ऐसे में प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
नैनीताल और आसपास के क्षेत्रों में आज सुबह से ही मौसम ने करवट ले ली है। आसमान में घने बादल छाए रहने के कारण दिनभर धूप नहीं निकल सकी, जिससे ठंड का असर एक बार हल्का बढ़ गया है। नैनीताल ही नहीं बल्कि पहाड़ी इलाकों के साथ-साथ मैदानी क्षेत्रों में भी बादलों की आवाजाही बनी हुई है, जिससे मौसम पूरी तरह से बदला हुआ नजर आ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते रामनगर, कालाढुंगी, पिरूमदारा,काशीपुर,हल्द्वानी और आसपास के तराई क्षेत्रों में बादलों के साथ बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। मौसम में आए इस बदलाव का असर जनजीवन पर भी देखने को मिल रहा है। धूप न निकलने के कारण लोग ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं।
कृषि विशेषज्ञों का मानना है कि यह बारिश किसानों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है, क्योंकि इससे गेहूं, सरसों और अन्य रबी फसलों को पर्याप्त नमी मिलेगी। हालांकि, पहाड़ी इलाकों में संभावित बर्फबारी को देखते हुए प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि खराब मौसम के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचें, विशेषकर पर्वतीय क्षेत्रों में जाने वाले लोग मौसम अपडेट पर नजर बनाए रखें। आने वाले दो दिनों तक ठंड बढ़ने की संभावना को देखते हुए लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है।
