उत्तराखंड में अगले 24 घंटे भारी ! तेज बारिश और हिमपात की आशंका, इन जिलों में हाई अलर्ट जारी
punjabkesari.in Thursday, Jan 22, 2026 - 08:51 AM (IST)
देहरादूनः उत्तराखंड के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ तथा बागेश्वर जिलों में आगामी शुक्रवार को भारी बारिश और हिमपात होने का अनुमान है। उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, देहरादून सचिव विनोद कुमार सुमन द्वारा इस संदर्भ में बुधवार को एक चेतावनी पत्र संबंधित जिलों के जिला प्रशासन को निर्गत किया है।
मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 23 जनवरी को जनपद उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ तथा बागेश्वर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जिसमें उक्त जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश और हिमपात होने के आसार हैं। साथ ही राज्य के अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। जिसमें कहीं-कहीं गर्जन के साथ बिजली चमकने एवं झोंकेदार हवाएं (30-40 किलोमीटर प्रति घंटा) चलने का अनुमान जताया गया है।
देहरादून सचिव सुमन ने अपने पत्र में सुझाव दिया है कि मौसम विभाग की चेतावनी के दृष्टिगत, किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए तैयारी का उच्चतम स्तर बनाए रखें और किसी भी प्रकार की आपदा की सूचना तत्काल संबंधित आपातकालीन परिचालन केंद्र के दूरभाष नंबरों पर तत्काल दी जाएं।
