Uttarakhand News: नया ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू ! घर से निकलने से पहले पढ़ें...

punjabkesari.in Wednesday, Jan 21, 2026 - 11:39 AM (IST)

हरिद्वार/ऋषिकेशः केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के बुधवार को उत्तराखंड आगमन को लेकर ऋषिकेश और हरिद्वार में प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है। वीआईपी मूवमेंट को देखते हुए सुरक्षा के साथ-साथ यातायात व्यवस्था में भी व्यापक बदलाव किए गए हैं। पुलिस और प्रशासनिक अमला हाई अलर्ट पर रखा गया है, जबकि संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त बल तैनात की गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शाह आज दोपहर विशेष विमान से जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे। उनके सड़क मार्ग से ऋषिकेश आगमन के दौरान एयरपोर्ट से स्वर्गाश्रम तक प्रमुख मार्गों पर यातायात को नियंत्रित किया जाएगा। इस दौरान आम वाहनों के लिए वैकल्पिक रूट तय किए गए हैं ताकि श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को असुविधा न हो। ऋषिकेश पहुंचने के बाद गृह मंत्री स्वर्गाश्रम स्थित गीता भवन में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में भाग लेंगे, जहां धार्मिक एवं साहित्यिक गतिविधियों से जुड़े आयोजन प्रस्तावित हैं। इसके बाद वे ऋषिकेश में रात्रि विश्राम करेंगे।

गुरुवार को शाह हरिद्वार प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान पतंजलि क्षेत्र, शांतिकुंज और बैरागी कैंप के आसपास सुरक्षा घेरा कड़ा किया गया है। हरिद्वार शहर में सुबह से दोपहर तक कई स्थानों पर वाहनों के मार्ग बदला जाएगा। पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि अनावश्यक यात्रा से बचें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। कार्यक्रमों की समाप्ति के बाद गृह मंत्री कल अपराह्न जॉली ग्रांट एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। पूरे दौरे के दौरान एसपीजी, राज्य पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त निगरानी में सुरक्षा व्यवस्था संचालित की जा रही है। 


दो दिन तक ये ट्रैफिक डायवर्जन प्लान किया लागू

  • नजीबाबाद से हरिद्वार होकर देहरादून जाने वाले हल्के वाहनों को चीला मार्ग से भेजा जाएगा।
  • दिल्ली से देहरादून जाने वाला यातायात रुड़की-मोहंड मार्ग से डायवर्ट रहेगा।
  • ऋषिकेश से दिल्ली जाने वाले वाहन नेपाली तिराहे से देहरादून-मोहंड होते हुए दिल्ली की ओर जाएंगे।
  • सहारनपुर, भगवानपुर और धनौरी की ओर से हरिद्वार आने वाले वाहनों को बीएचईएल तिराहे से शिवालिक नगर-मध्य मार्ग से प्रवेश दिया जाएगा।
  • दिल्ली की ओर से हरिद्वार आने वाले वाहनों को नगला इमरती से लक्सर होते हुए हरिद्वार भेजा जाएगा।
  • हरिद्वार से नजीबाबाद और बिजनौर की ओर जाने वाले वाहनों को सिंहद्वार-लक्सर-बालावाली मार्ग से भेजा जाएगा।
  • बाहरी जनपदों से आने वाले भारी वाहनों को जनपद की सीमा पर ही रोक दिया जाएगा।

    इसके अलावा जगजीतपुर पुलिस चौकी, श्यामपुर कांगड़ी, राजा बिस्कुट, सलेमपुर पिकेट, कोर कॉलेज रुड़की क्षेत्र में भारी वाहनों की नो-एंट्री रहेंगी। जबकि देहरादून जनपद से समन्वय स्थापित कर लाल तप्पड़ और नेपाली फार्म तिराहे पर भी भारी वाहनों को रोका जाएगा।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News