Uttarakhand News: महिला उपनिरीक्षक को किया निलंबित, जानिए क्या है पूरा मामला

punjabkesari.in Wednesday, Jan 14, 2026 - 12:51 PM (IST)

हल्द्वानीः उत्तराखंड के हल्द्वानी में एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने बड़ी कार्रवाई की है। जहां स्थित लालकुआं थाने की महिला उपनिरीक्षक अंजू नेगी को निलंबित किया गया है। आरोप है कि दुष्कर्म मामले की विवेचना में महिला दरोगा आरोपी को लाभ पहुंचा रही थी। पीड़िता ने संबंधित मामले में शिकायत की थी।

गौरतलब हो कि 14 अक्टूबर 2025 को लाल कुआं थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। बताया गया कि शादी का झांसा देकर युवक ने दुष्कर्म किया है। घटना की जांच लालकुआ थाने की दरोगा अंजू नेगी कर रही थी। इसी बीच पीड़िता ने कुछ महत्वपूर्ण तथ्यों की जानकारी महिला दरोगा को दी। आरोप है कि अंजू नेगी ने इन तथ्यों को अनदेखा कर दिया। साथ ही विवेचना में आरोपी को लाभ पहुंचा रही थी।

बता दें कि पीड़िता ने एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी को लिखती प्रार्थना पत्र भेजा था। एसएसपी ने मामले की गंभीरता से जांच कराई। लालकुआ थाने की महिला उपनिरीक्षक अंजू नेगी पर लगाए सभी आरोप सही पाए गए। इसके बाद एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी तुरंत कार्रवाई की। महिला दरोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News