देहरादून में कक्षा 1 से 5 तक स्कूलों में दो दिन के लिए छुट्टी घोषित, जानिए क्या है पीछे की वजह
punjabkesari.in Friday, Jan 16, 2026 - 11:22 AM (IST)
देहरादूनः राजधानी देहरादून में से अहम खबर सामने आ रही है। जहां कक्षा 1 से पांचवी तक के स्कूलों में दो दिन के लिए छुट्टी घोषित की गई है। इसी के साथ ही नैनीताल में भी पांचवी तक के छात्र-छात्राओं को 16 और 17 जनवरी को छुट्टी दी गई है। साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे। बता दें कि राज्य में कड़ाके की ठंड के कारण छोटे बच्चों को छुट्टियां की गई है।
