कल दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचेंगे अमित शाह
punjabkesari.in Tuesday, Jan 20, 2026 - 10:06 AM (IST)
देहरादूनः केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह बुधवार को दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड के ऋषिकेश पहुंचेंगे। इस दौरान वह विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। शाह के आगमन के लिए सुरक्षा व्यवस्थाओं की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि शाह बुधवार अपराह्न 02:45 बजे ऋषिकेश के स्वर्गाश्रम स्थित गीता भवन में गीता प्रेस द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका‘कल्याण'के शताब्दी अंक के विमोचन समारोह को संबोधित करेंगे। जबकि अगले दिन गुरुवार को पूर्वाह्न 10 बजे हरिद्वार में पतंजलि योगपीठ, महर्षि दयानंद ग्राम में पतंजलि इमरजेंसी एंड क्रिटिकल केयर अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। तत्पश्चात वह 10:45 बजे गायत्री तीर्थ पर‘अखंड ज्योति'के दर्शन शांतिकुंज, हरिद्वार में करेंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री सवा 11 बजे बैरागी द्वीप, हरिद्वार में माता भगवती देवी शर्मा की जन्म शताब्दी एवं अखंड दीप शताब्दी वर्ष पर गायत्री परिवार द्वारा आयोजित‘शताब्दी वर्ष समारोह 2026 में भाग लेंगे। इसके बाद वह दिल्ली रवाना होंगे। उनके इस दो दिवसीय व्यस्त कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत केंद्रीय और राज्य सुरक्षा एजेंसियों ने लगभग पूरी तैयारी कर ली है।
