Uttarakhand News: इन इलाकों में बिजली पूरी तरह बंद, पानी को भी तरस रहे लोग !

punjabkesari.in Saturday, Jan 24, 2026 - 11:03 AM (IST)

टिहरीः उत्तराखंड में टिहरी जनपद में बर्फबारी और बारिश के चलते अनेक क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित होने से आम जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। वर्तमान में टिहरी, जाखणीधार, प्रतापनगर, धनोल्टी, सकलाना, घनसाली, नकोट, कमांद एवं चंबा क्षेत्र की बिजली आपूर्ति ठप पड़ी हुई है, जिससे ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।      

विद्युत आपूर्ति बाधित होने का सीधा असर पेयजल व्यवस्थाओं पर भी पड़ा है। बिजली न होने के कारण नई टिहरी, चंबा, जाखणीधार, धनोल्टी, रजाखेत एवं नरेंद्रनगर की प्रमुख पंपिग योजनाएं बंद हो गई हैं। इससे इन क्षेत्रों में पेयजल संकट गहराने की आशंका जताई जा रही है, खासकर ऊंचाई वाले इलाकों में स्थिति और भी गंभीर बनी हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली और पानी दोनों सेवाएं एक साथ बाधित होने से दैनिक जीवन प्रभावित हो रहा है। वहीं, संबंधित विभागों द्वारा विद्युत आपूर्ति बहाल करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

अधिकारियों के अनुसार मौसम एवं तकनीकी कारणों के चलते समस्या उत्पन्न हुई है और जल्द ही आपूर्ति सामान्य करने का प्रयास किया जा रहा है। प्रशासन की ओर से लोगों से धैर्य बनाए रखने तथा अनावश्यक विद्युत उपकरणों के उपयोग से बचने की अपील की गई है। साथ ही, पेयजल की वैकल्पिक व्यवस्था पर भी नजर रखी जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News