Uttarakhand News: 21 जनवरी को कक्षा 1 से 12 तक स्कूलों में छुट्टी घोषित, आंगनबाड़ी केंद्र भी रहेंगे बंद
punjabkesari.in Tuesday, Jan 20, 2026 - 11:40 AM (IST)
नैनीतालः जनपद नैनीताल में से अहम खबर सामने आ रही है। जहां 21 जनवरी को कक्षा 1 से 12 तक स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे। सूत्रों के मुताबिक नैनीताल के इन तीन विकासखंडों (ओखलकांडा,विकासखंड पारी,रामगढ़) में गुलदार की दहशत फैली हुई है।जंगली जानवरों के हमले में कई लोगों की जान चली गई है। ऐसे में बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर 21 जनवरी को छात्रों को छुट्टी दी गई है। इससे पहले 18 और 19 जनवरी को भी बच्चों के लिए स्कूल बंद किए गए थे। यहां पढ़ें आदेश -

