उत्तरकाशी में 10 दिन से लापता था व्यक्ति... झील से शव हुआ बरामद, परिजनों में मचा कोहराम
punjabkesari.in Monday, Sep 29, 2025 - 08:32 AM (IST)

उत्तरकाशीः उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में 18 सितंबर से लापता एक पत्रकार का शव रविवार को एक झील से बरामद किया गया। पुलिस उपाधीक्षक जनक सिंह पंवार ने बताया कि वरिष्ठ पत्रकार राजीव प्रताप का शव जोशियाड़ा झील से निकाला गया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और मीडिया जगत के लोगों ने राजीव के निधन पर शोक व्यक्त किया। धामी ने पत्रकार की मौत की गहन और निष्पक्ष जांच के आदेश भी दिए। प्रताप 18 सितंबर की रात उत्तरकाशी से रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गए थे। अगले दिन उनकी कार भागीरथी नदी के किनारे मिली थी।