उत्तराखंड का युवक सिंगापुर-चीन के बीच लापता, परिजनों ने CM धामी को पत्र लिखकर मांगी मदद

punjabkesari.in Wednesday, Oct 01, 2025 - 12:57 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के देहरादून का युवक मर्चेंट नेवी में तैनात है। सिंगापुर-चीन के बीच संदिग्ध परिस्थितियों में युवक के लापता होने की सूचना मिली है। कंपनी ने परिजनों को घटना की जानकारी दी है। वहीं, परिजनों ने युवक के अपहरण की आशंका जताई है। इस के चलते परिजनों ने मुख्यमंत्री धामी को पत्र लिखकर बेटे की खोजबीन के लिए मदद मांगी है।

देहरादून निवासी नरेंद्र राणा ने जानकारी दी है कि उनका बेटा करणदीप सिंह राणा मर्चेंट नेवी में सीनियर डेक कैडेट है। वह एक माह पहले घर से सिंगापुर के लिए रवाना हुआ था। वहां पहुंचने पर आगे ट्रेनिंग के लिए जहाज में गया था। 20 सिंतबर को बेटे ने उनके साथ फोन पर बात की। लेकिन इसी दिन शाम को कंपनी से फोन आया कि उनका बेटा लापता हो गया है। सूत्रों से पता चला है कि जहाज सिंगापुर से चीन जा रहा था। इसी बीच श्रीलंका के दक्षिण-पूर्व 150 नाटिकल माइल की दूरी पर युवक लापता हुआ है। 

बेटे के अचानक लापता होने की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। बताया गया कि केवल करणदीप का एक जूता और एक कैमरा मिला है। उसकी खोजबीन की जा रही है। फिलहाल युवक का कुछ पता नहीं लग पाया है। वहीं, परिजनों ने दून के जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री धामी को पत्र भेजा है। जिसमें बेटे की खोजबीन की गुहार लगाई है। परिजनों ने युवक को जहाज के अंदर ही बंधक बनाने की संभावना जताई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News