हल्द्वानी में ट्रांसपोर्टर के घर में बड़ी चोरी, सात लाख के जेवर ले उड़े चोर; गहरी नींद में सो रहा था परिवार
punjabkesari.in Friday, Sep 26, 2025 - 11:40 AM (IST)

हल्द्वानीः उत्तराखंड के हल्द्वानी में चोरी की बड़ी वारदात हुई है। जहां एक ट्रांसपोर्टर के घर में घुसकर चोरों ने सात लाख के गहनों पर हाथ साफ किया है। घटना के वक्त पूरा परिवार गहरी नींद में सो रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार यह चोरी की वारदात शहर में स्थित सुभाष नगर के इंद्रजीत गार्डन में हुई है। जहां निवासी ट्रांसपोर्टर कुलदीप सिंह सेठी का तीन मंजिला घर है। यह घटना बुधवार देर रात की बताई गई है। बताया गया कि चोर छत्त के रास्ते से घर में घुसे थे। आरोप है कि चोरों ने घर की अलमारी में से सात लाख के गहने उड़ाए है। बताया गया कि गहने अलमारी के अंदर लॉकर में रखे हुए थे। जबकि अलमारी का ताला खुला था। ऐसे में चोरों ने आसानी से अलमारी खोली।
वहीं, अलमारी को खंगालने पर उन्हें लॉकर की चाबी भी मिल गई। चोरों ने आसानी से लॉकर को खोला और आठ तोले सोना लेकर फरार हो गए। हैरानी की बात यह है कि इस पूरे घटनाक्रम में पूरा परिवार गहरी नींद में था। घर में किसी को चोरों के घुसने की भनक तक नहीं लगी। सुबह जब कुलदीप सिंह की बेटी उठी तो उसने परिजनों को चोरी घटना की जानकारी दी।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा किया। साथ ही पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी खंगालने में जुटी है। पुलिस ने बताया कि मामले को संज्ञान में लिया गया है। ट्रांसपोर्टर कुलदीप सिंह सेठी के घर में से गहनों की चोरी का मामला सामने आया है। मामले की गहनता से जांच के बाद शिकायत दर्ज की जाएगी। पुलिस चोरी की घटना की जांच कर रही है।