देहरादून में सड़क हादसे में Zomato कर्मी की मौत, आरोपी चालक पर मामला दर्ज

punjabkesari.in Monday, Nov 17, 2025 - 10:23 AM (IST)

देहरादूनः राजधानी देहरादून में सड़क हादसे में एक जोमैटो (Zomato) कर्मी की मौत हुई है। प्राप्त सूचना के मुताबिक एक बोलेरो गाड़ी ने बाइक सवार पिता-पुत्र को टक्कर मारी थी। हादसे में पुत्र गंभीर घायल हुआ था। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हुई है। पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पुलिस को दी शिकायत में रामकुमार निवासी जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश ने बताया कि वह अपने बेटे मनीष के साथ देहरादून में किराए के कमरे में रहते थे। दोनों एक साथ जोमैटो में नौकरी करते थे। वहीं, 1 नवंबर को दोनों एक साथ जोमैटो की डिलीवरी करके लौट रहे थे। इसी बीच चकराता रोड पर उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया कि पंडितवाड़ी चौकी के निकट पहुंचते ही एक बोलेरो गाड़ी ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। घटना में मनीष गंभीर घायल हो गया। जबकि पिता को हल्की चोटें आई थी।

आनन-फानन में गंभीर घायल को दून अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे श्री महंत इंदिरेश अस्पताल रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान नौ नवंबर को मनीष ने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद पिता को गहरा सदमा लगा है। पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी बोलेरो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News