देहरादून में दर्दनाक हादसा ! ट्रैक्टर ट्रॉली ने युवक को कुचल डाला, मौके पर मौत; दो दिन बाद जाना था विदेश

punjabkesari.in Thursday, Nov 06, 2025 - 02:35 PM (IST)

देहरादूनः राजधानी देहरादून में बृहस्पतिवार को भीषण हादसा हुआ है। जहां एक ट्रैक्टर ट्रॉली ने युवक को बुरी तरह कुचल डाला । हादसे में युवक की मौके पर मौत की सूचना मिली है। बताया गया कि युवक ने दो दिन बाद विदेश में नौकरी के लिए जाना था। लेकिन, इससे पहले ही यह दर्दनाक हुआ है। घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क मार्ग पर जाम लगा दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना देहरादून के लक्ष्मीपुर में हुई है। जहां खनन सामग्री से भरे एक ट्रैक्टर ने बाइक पर सवार युवक को बुरी तरह कुचल डाला। घटना में युवक की मौके पर मौत हुई है। मृतक की पहचान शुभम गैरोला निवासी उम्मेदपुर, देहरादून के रूप में हुई है। बताया गया कि शुभम गैरोला सामान लेने बाजार जा रहा था। इसी बीच यह दर्दनाक हादसा हुआ है।

सूत्रों से पता चला है कि युवक ने दो दिन बाद विदेश में नौकरी के लिए जाना था। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क मार्ग पर जाम लगा दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि खनन सामग्री ले जा रहे ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से यह हादसा हुआ है। लोगों ने आरोपी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News