देहरादून में सुबह दस बजे तक 9.23 फीसदी हुई वोटिंग, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने किया मतदान

punjabkesari.in Thursday, Jan 23, 2025 - 11:55 AM (IST)

देहरादूनः देहरादून नगर निगम में सुबह दस बजे तक 9.23 फीसदी मतदान हुआ है। इसी बीच विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने भी अपना मतदान किया है। उत्तराखंड की 100 नगर निकायों के गठन के लिए मतदान प्रक्रिया जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार देहरादून में सुबह दस बजे तक 9.23 फीसदी वोटिंग हुई है। जबकि ऋषिकेश में सुबह दस बजे तक 11.28, टिहरी में 9.67 और नगर निगम श्रीनगर में 10 बजे तक 12.51 फीसदी मतदान हुआ। वहीं, डोईवाला नगर पालिका में 10 बजे तक 10.10% मतदान हुआ। इसी बीच विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण अपना मतदान करने स्थान वार्ड नंबर 27 जीवानंदपुर बूथ संख्या 73 कक्ष संख्या 3 में पहुंची। जहां उन्होेंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने लाइन में लगकर मतदान किया।

आपको बता दें कि उत्तराखंड के 100 नगर निकायों में मतदान जारी है। इस दौरान करीब 30 लाख 29 हजार मतदाता मतदान करेंगे। पहाड़ से मैदान तक सुबह से ही बूथों पर मतदाताओं की लंबी लाइनें लगी हुई है। वहीं, मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किए गए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News