Uttarakhand News... यूकेएसएसएससी पर पड़ा पेपर लीक का साया... 5 अक्टूबर की परीक्षा स्थगित, ये एग्जाम होना था
punjabkesari.in Thursday, Oct 02, 2025 - 03:21 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) ने पांच अक्टूबर को होने वाली अपनी परीक्षा को अचानक स्थगित कर दिया है । आयोग के सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार देर शाम पांच अक्टूबर को होने वाली परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय लिया गया । पांच अक्टूबर को सहकारी निरीक्षक वर्ग दो और सहायक विकास अधिकारी, सहकारिता के लिए परीक्षा होनी थी ।
सूत्रों ने बताया कि अभ्यर्थियों द्वारा इस संबंध में किए गए अनुरोध और आयोग द्वारा परीक्षा की तैयारियों को और पुख्ता करने के लिए इस परीक्षा को स्थगित किया गया है । इससे पहले, 21 सितंबर को स्नातक स्तरीय परीक्षा के दौरान हरिद्वार में एक परीक्षा केंद्र से एक प्रश्न पत्र के तीन पन्ने कथित तौर पर लीक होने के बाद आयोग की आगामी भर्ती परीक्षाओं के आयोजन पर छाए संशय के बीच अध्यक्ष गणेश सिंह मर्तोलिया ने कहा था कि विभिन्न सरकारी विभागों के पदों के लिए परीक्षाएं पहले से तय तारीखों पर ही होंगी । उन्होंने बताया था कि आयोग की तैयारी पूरी है और उसकी समीक्षा करते हुए इस बार व्यवस्थाएं और चुस्त की गई हैं ।
मर्तोलिया ने कहा कि अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक जांच, तलाशी और परीक्षा केंद्रों पर जैमर की व्यवस्था के बारे में जिलाधिकारियों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों के साथ विस्तृत समीक्षा की गई है । उन्होंने कहा कि इस बार परीक्षा केंद्रों पर वॉशरूम में भी जैमर लगाए जाएंगे और वॉशरूम का उपयोग करने वाले अभ्यर्थी को जाने से पहले और आने के बाद फिर तलाशी देनी होगी ।
स्नातक स्तरीय परीक्षा में कथित पेपर लीक प्रकरण में पुलिस द्वारा गिरफ्तार मुख्य आरोपी खालिद मलिक ने पूछताछ में बताया था कि उसने परीक्षा केंद्र में अपना मोबाइल एक दिन पहले ही छिपा दिया था। जिसके जरिए उसने प्रश्नपत्र के तीन पन्नों की फोटो खींची और वॉशरूम जाकर उसे अपनी बहन को भेज दिया । इस प्रकरण के विरोध में उत्तराखंड बेरोजगार संघ के बैनर तले बेरोजगारों ने जबरदस्त आंदोलन छेड़ दिया जिसके बाद राज्य सरकार ने मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को दिए जाने की संस्तुति की है ।