उत्तराखंड में पेपर लीक प्रकरण में आज होगी सुनवाई, हल्द्वानी पहुंचा आयोग

punjabkesari.in Friday, Oct 03, 2025 - 08:46 AM (IST)

नैनीतालः उत्तराखंड में हाल ही में प्रकाश में आए कथित पेपर लीक प्रकरण के मामले में एकल सदस्यीय आयोग आज यानी शुक्रवार को हल्द्वानी में सुनवाई करेगा। आयोग की ओर से अधिक से अधिक लोगों से इसमें भाग लेने की मांग की गई है।      

प्राप्त जानकारी के अनुसार उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति यू.सी. ध्यानी की अध्यक्षता में गठित एकल सदस्यीय जांच आयोग गुरुवार को ही हल्द्वानी पहुंच गया है। आयोग 03 और 04 अक्टूबर को काठगोदाम के सकिर्ट हाउस में जनसुनवाई करेगा। 11 से दोपहर 2 बजे तक काठगोदाम के सकिर्ट हाउस में सुनवाई होगी। अगले दिन 04 अक्टूबर (शनिवार) को भी सुबह 10 से 11 बजे तक जनसुनवाई होगी।      

अपर जिलाधिकारी (एडीएम) शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि जनसुनवाई व जन संवाद का उद्देश्य सभी अभ्यर्थियों, नागरिकों और हितधारकों की बातें सीधे आयोग तक पहुंचाना है। आयोग ने अधिक से अधिक लोगों को उपस्थित होकर अपनी बात रखने की और सुझाव आयोग के समक्ष रखें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News