UK Crime News: महिला का अश्लील फोटो-वीडियो बनाया ! पति समेत 2 पर गंभीर आरोप, मामला दर्ज

punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 12:01 PM (IST)

उधम सिंह नगरः जनपद उधम सिंह नगर के काशीपुर में से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां निवासी एक विवाहिता का अश्लील फोटो-वीडियो बनाया गया है। आरोप है कि महिला के पति और उसके रिश्तेदार ने यह घिनौनी हरकत की है। अश्लील फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी का भी आरोप है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने बताया कि उसकी शादी नितिन निवासी किरतपुर, जिला बिजनौर के साथ हुई है। दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसके चलते वह अपने मायके में रह रही है। आरोप है कि बीती 14 जून को उसके पति ने एआई से जनरेट की गई महिला की अश्लील फोटो-वीडियो भेजी है। कहा कि अगर उसकी बात नहीं मानी तो अश्लील फोटो-वीडियो वायरल कर देगा।

आरोप है कि बीती 20 जुलाई को उसके पति के रिश्तेदार गौरव धीमान ने भी व्हाट्सएप पर संदेश भेजकर आपत्तिजनक बातें कही गई। महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी पति समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News