दर्दनाक हादसाः 14 महीने की बच्ची की मौत, सिर के बल बाल्टी में डूबी ; मां खाना बना रही थी

punjabkesari.in Wednesday, Nov 19, 2025 - 01:40 PM (IST)

ऊधम सिंह नगरः जनपद ऊधम सिंह नगर के खटीमा में से दुखद खबर सामने आ रही है। जहां एक 14 महीने की बच्ची की मौत हुई है। सूत्रों के मुताबिक बाल्टी में डूबने से यह दर्दनाक हादसा हुआ है। बताया गया कि घटना के वक्त मां खाना बनी रही थी। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना खटीमा तहसील क्षेत्र के कंचनपुरी इलाके में हुई है। जहां निवासी शानू पुत्र अख्तियार शाह की 14 माह की बच्ची सुमैया की मौत हुई है। बताया गया कि बच्ची घर के आंगन में खेल रही थी। इसी बीच वहां पड़ी एक पानी की बाल्टी के पास पहुंच गई। तभी अचानक सिर के बल बाल्टी में गिर पड़ी। पानी अधिक होने से बच्ची की चीख की आवाज भी नहीं निकल रही थी। वहीं, घर के अंदर मां भोजन पका रहा थी। जब काफी देर से बच्ची के आसपास नहीं होने का एहसास हुआ। तो आंगन में दौड़ कर पहुंची।

यहां मासूम सुमैया की आंखें बाहर चुकी थी। मानों बच्ची ने हाथ-पांव हिलाते हुए खुद को बचाने का कितना प्रयास किया होगा। मासूम की यह हालत देखकर मां चीखने-चिल्लाने लगी। घर में शोर शराबा सुनकर बच्ची का पिता और आस पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे। आनन-फानन में बच्ची को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News