पुलिस को चकमा देकर अस्पताल से फरार हुआ बदमाश, पुलिस मुठभेड़ में लगी थी गोली

punjabkesari.in Tuesday, Apr 08, 2025 - 10:54 AM (IST)

रूड़की: उत्तराखंड के रूड़की में से हैरान करने वाला मामला सामने आ रहा है। जहां देर रात पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश अंशुल निवासी हरचंदपुर, मंगलौर सिविल अस्पताल से फरार हो गया। इस घटना के बाद से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। पुलिस आरोपी बदमाश की तलाश में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार भगवानपुर थाना क्षेत्र के कुंजा बहादुरपुर गांव में पुलिस ने चेकिंग अभियान चला रखा था। यहां देर रात पुलिस ने बाइक सवार दो युवकों को रोकने की कोशिश की। इस दौरान बाइक सवार युवकों ने बचने के लिए पुलिस पर फायरिंग कर दी। वहीं, पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। जबकि दूसरा बदमाश मौके से फरार हो गया। इसी बीच पुलिस ने घायल बदमाश को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया। आज यानी मंगलवार की सुबह में घायल बदमाश ने बाथरूम जाने के लिए कहा। वहीं, इस मौके का फायदा उठाकर आरोपी वहां से भाग निकला।

वहीं, बदमाश के फरार होने की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। साथ ही पुलिस अधिकारी सिविल अस्पताल पहुंचे। बता दें कि बदमाश की तलाश में रुड़की पुलिस समेत जिले भर की पुलिस जुट गई है। पुलिस ने जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया हुआ है। एसएसपी ने बताया कि मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाश की पहचान अंशुल निवासी हरचंदपुर, मंगलौर के रूप में हुई है। उसके खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News